अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की हवा इन दिनों इतनी जहरीली हो चली है कि खुली हवा में सांस लेना भी जोखिम भरा साबित होने लगा है। हालात इतने खराब हैं कि धूम्रपान न करने वाले लोग भी एक्यूट ब्रोंकाइटिस जैसे गंभीर लक्षणों से जूझ रहे हैं। पिछले 15 दिनों में सांस संबंधी बीमारियों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, खासतौर पर खांसी, सीने में जकड़न, सांस फूलने और गले में जलन की शिकायतें अधिक सामने आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी रिपोर्ट भी चिंताजनक तस्वीर पेश कर रही है। शहर के औसतन तीन इलाकों की हवा रोजाना खराब से बेहद खराब श्रेणी में मापी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार प्रदूषित हवा में रहने से फेफड़ों की सूक्ष्म नलिकाओं में सूजन बढ़ रही ...