दरभंगा, दिसम्बर 1 -- लोगों का कहना है कि जब नगर निगम की ओर से प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे और प्रमुख प्रदूषण स्टेशन भी बंद है तो सरकार और प्रशासन की नीतियों का लाभ आमजनों तक नहीं पहुंच पा रहा। वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सांस से जुड़ी बीमारियों, खांसी, एलर्जी और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की कतार बढ़ने लगी है, जिनकी परेशानी सीधे तौर पर वायु प्रदूषण से जुड़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि एक्यूआई लगातार 150 के ऊपर रहने से बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह स्थिति बेहद हानिकारक है। डॉ. अशोक झा कहते हैं कि खराब हवा के कारण सांस लेने में कठिनाई, गले में जलन, सिर दर्द और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में साफ और ताजी हवा का अभाव बेहद च...