फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदूषण बढ़ता स्तर स्मार्ट सिटी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। प्रदूषण से आंखों में जलन और गले की खराश बढ़ रही हैं। जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञ और गला रोग विशेषज्ञ के ओपीडी कमरे के बाहर मरीजों की लंबी कतार देखी जा सकती है। बीके अस्पताल में ही 20 से 25 मरीज आंखों में जलन और इसी प्रकार करीब 33 मरीज में गले में खराश की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। इन सभी को प्रदूषण से बचाव की सलाह दी जा रही है। स्मार्ट सिटी में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। सुबह और शाम स्मॉग की वजह से लोगों को आंखों में जलन अनुभव हो रही है। इसी प्रकार सांस के साथ शरीर के अंदर जाने से गले में जलन महसूस हो रही है। मंगलवार को फरीदाबाद का एक्यूआई घटकर 220 पर ...