नोएडा, मई 21 -- ग्रेटर नोएडा। जिम्स में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्ष 2022 के मुकाबले 2024 में चार गुना मरीज इलाज के लिए संस्थान पहुंचे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि अवसाद के साथ ही दिनचर्या खराब होने से हृदय रोग का खतरा बढ़ रहा है। जिम्स के जनरल मेडिसिन विभाग में साल 2022 में 209 लोग हृदयरोग से संबंधी समस्या लेकर पहुंचे थे, वहीं साल 2024 में 840 लोग हृदय रोग की समस्या लेकर पहुंचे हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय के करीब तीन साल पहले हृदयरोग से जुड़े मरीज अधिकतर 40 साल से अधिक उम्र के ही मिलते थे, लेकिन इस समय 30 साल से कम उम्र के भी लोगों में तेजी से हृदय संबंधी बीमारियां मिल रही हैं। इसका कारण ग्रेनो, नोएडा-यमुना सिटी के अलावा आसपास क्षेत्र में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहना है। साथ ही ध...