मुजफ्फर नगर, मई 1 -- ईंट निर्माता कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भट्टे पर हुई दुखद दुर्घटना को लेकर मेरठ रोड स्थित एक रिजॉर्ट पर संपन्न हुई। समिति पदाधिकारियों और मौजूद प्रमुख भट्टा स्वामियों ने ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो, इस पर गंभीर चिंतन किया। बैठक में मौजूद सभी भट्ठा स्वामियों ने कहा कि क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग किसी भी सूरत में 18 पायों से ज्यादा चलाने की अनुमति न दें। गुरुवार को आयोजित बैठक में मृतक दोनों मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की गई। बैठक में तय किया कि कोई भी भट्ठा मालिक भट्टे में कच्ची ईंटों की होने वाली भराई की ऊंचाई 28 ईट ऊंचा से ज्यादा नहीं करेगा। समिति अध्यक्ष प्रमोद बालियान ने बीते एक घटनाक्रम पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा...