मुरादाबाद, जून 28 -- रेड कैटेगरी के अंतर्गत आने वाली औद्योगिक इकाइयों में कथित नियम विरुद्ध तरीके से थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराए जाने का मामला निर्यातकों की तरफ से उठाए जाने के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को पत्र जारी किया है जिसमें रेड कैटेगरी के अंतर्गत आने वाली औद्योगिक इकाइयों में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन नियम अनुसार ही कराए जाने की कड़ी हिदायत दी है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के राष्ट्रीय कन्वीनर अवधेश अग्रवाल और लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह से मुलाकात की थी जिसमें क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन निर्धारित नियमों को दरकिनार करके कराए जाने का मामला उठाया था। निर्यातकों...