मेरठ, नवम्बर 13 -- दौराला। प्रदूषण विभाग ने लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने पर खरदौनी गांव में संचालित कोल्हुओं पर छापा मारा। टीम के साथ मौजूद बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन काटा। साथ ही उनको सील भी किया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने बताया कि खरदौनी क्षेत्र के कोल्हुओं पर प्रतिबंधित ईंधन प्लास्टिक कचरे के प्रयोग की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर फरमान, हनीफ, महताब, संजय, शादाब, गुलफाम, गुफरान, आसिफ और मसूरी निवासी सुंदर के कोल्हू पर छापा मारा था। टीम ने चेतावनी दी कि यदि सील तोड़कर कोल्हुओं का संचालन किया तो कानूनी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...