मेरठ, जुलाई 2 -- मवाना रोड स्थित सैनी और नंगला मुख्तियारपुर गांव में चल रहे तीन ईंट भट्टों पर बुधवार को प्रदूषण विभाग की टीम ने सील लगा दी। यह तीनों ईंट भट्टे समय अवधि खत्म होने के बाद भी संचालित होते मिले। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भुवन चंद्र यादव ने बताया कि ईंट-भट्टे संचालित मिलने पर संचालक के खिलाफ बंदी व जुर्माने की कार्रवाई को लेकर लखनऊ मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। विभाग को सैनी व नगला मुख्त्यारपुर गांव में ईंट भट्टों के संचालन की सूचना मिली थी, जिस पर टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। नगला मुख्त्यारपुर गांव में मारुति ब्रिक फील्ड और मारुति ईंट उद्योग का संचालन पाया गया। इसके अलावा सैनी गांव में कृष्णा ब्रिक फील्ड का संचालन पाया गया। ईंट भट्ठा संचालक सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे। बताया कि भट्टों को एक मार्च से 3...