गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम। जीएमडीए ने प्रदूषण रोकने के लिए निर्माणाधीन सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू किया है। इसके अलावा गड्ढों की मरम्मत करवाई जा रही है। जीएमडीए प्रवक्ता के मुताबिक सेक्टर-27-28, 28-43 के अलावा एसपीआर और द्वारका एक्सप्रेस वे पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है। सड़कों पर जहां गड्ढे मिलने की सूचना मिल रही है, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है। बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रेप तीन लागू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...