नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन-भागीदारी जरूरी: रेखा गुप्ता - मिस्ट स्प्रे सिस्टम का प्रयेाग सफल रहा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पूरे दिल्ली में मिस्ट स्प्रे सिस्टम शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्य कर रही है, जिसमें जनता की सक्रिय भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उठ रही वॉटर स्प्रिंकलर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए कई प्रावधान किए गए हैं और एनडीएमसी क्षेत्र में मिस्ट स्प्रे सिस्टम का पायलट प्रयोगों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली की सभी सड़कों के लिए एक विस्तृत...