नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बीस से ज्यादा सड़कों पर प्रदूषण रोकने के लिए बारीक जलकणों का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए एनडीएमसी ने इन सड़कों पर मिस्ट स्प्रेयर (पानी की बारीक बूंदों का छिड़काव करने वाला यंत्र) सिस्टम लगाने की तैयारी में है। एनडीएमसी क्षेत्र के लोधी रोड पर यह प्रयोग कर चुकी है। इस प्रयोग को मिली सफलता के बाद अब इसे विस्तार देने की योजना है। यूं तो एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाला दिल्ली का ज्यादातर इलाका हरा-भरा है, लेकिन ठंड में यहां भी लोगों को भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। यहां पर तमाम महत्वपूर्ण कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में वाहनों की संख्या काफी ज्यादा रहती है। इस कारण वाहनों से होने वाले प्रदूषण का स्तर भी यहां ज्यादा रहता है।...