फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला किया है। प्रदेशभर में पटाखों की बिक्री और उनके इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों का सख्ती से पालन कराएं। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस प्रशासन और नगर निकायों को भी रोकथाम के लिए लगाया जाएगा। जिले में हर साल सर्दियों शुरू होने के साथ ही प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है। खासकर अक्तूबर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 और नवंबर-दिसंबर तक 500 तक पहुंच जाता है। जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना दुभर हो जाता है। ह्दय और सांस के रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बढ़ते प्रदूषण...