कानपुर, जनवरी 4 -- कानपुर। जन जागृति मंच के तत्वाधान में दबौली में पर्यावरण संगोष्ठी एवं प्रदूषण रहित गंगा, प्रदूषण रहित कानपुर का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष विनोद मिश्र एवं समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। विनोद मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की गतिविधियां प्रकृति को असंतुलित कर रही हैं। जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण मानव जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। प्रदूषण रहित गंगा प्रदूषण रहित कानपुर का संकल्प दिलाया गया। प्रमुख रूप से बृजेश मौर्य, दीपक श्रीवास्तव, डॉ हरिशंकर गुप्ता, राम प्रकाश पांडे, रिंकू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...