बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- जनपद की आबोहवा लगातार बिगड़ी हुई है। हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 223 पर पहुंच गया है, लेकिन हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं है। हवा खराब होने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। पुराने मरीजों के साथ सामान्य लोग परेशानी झेल रहे हैं। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ नगरपालिका समेत संबंधित विभाग प्रदूषण को कम करने के प्रयास में जुटे हैं। अब एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट होने लगी है। प्रदूषण का स्तर कम होता जा रहा है। हालांकि अभी 200 के पार बना हुआ है। ओरेंज जोन में प्रदूषण होने के कारण लोग चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। नमी के कारण अब निचले स्तर पर ही प्रदूषण के कण जमे हुए हैं। अब गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडे...