बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- मौसम में बदलाव के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। हवा में नमी बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान में बुलंदशहर का प्रदूषण देश के टॉप टेन शहरों में शामिल किया गया है। हालांकि रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार के मुकाबले कम रहा, लेकिन हवा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दर्ज की गई। सीपीसीबी की रिपोर्ट में एक्यूआई 191 पर दर्ज किया गया। हर साल अक्तूबर महीने से प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरु हो जाता है। प्रदूषण के मामले में बुलंदशहर पहले स्थान के साथ टॉपटेन में शामिल रहता है। इस साल भी प्रदूषण में बढ़ोत्तरी होने लगी है। अब रविवार को सीपीसीबी की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 191 पर पहुंच गया है। प्रदूषण में देश में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक येलो जोन में रिकार्ड क...