नई दिल्ली, जनवरी 10 -- दिल्ली की हवा ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। साल 2025 प्रदूषण के लिहाज से काफी गंभीर रहा। CREA की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ने देश में PM10 के मामले में नंबर वन (यानी सबसे खराब) का तमगा अपने नाम किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में साल भर का औसत PM10 स्तर 197 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा, जो राष्ट्रीय मानक (60 μg/m³) से लगभग तीन गुना अधिक है।PM2.5 में भी दूसरे नंबर पर दिल्ली बारीक कणों PM2.5 के मामले में दिल्ली देश में दूसरे सबसे प्रदूषित शहर के रूप में उभरी। सालाना औसत स्तर 96 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा, जो राष्ट्रीय मानक (40 μg/m³) से दोगुना है। रिपोर्ट के मुताबिक, 212 दिन ऐसे थे जब दैनिक PM2.5 मानक भी टूट गया। एनसीआर के 14 में से 12 शहरों में भी PM2.5 का स्तर मानक से अधिक रहा। इस वजह से...