बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। अब गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में 20 अंक तक की गिरावट तो हुई, मगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 187 के साथ येलो जोन में दर्ज किया गया। इससे पुराने मरीजों के साथ सामान्य लोगों को दिक्कतें हुईं। बीते कई दिनों से हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। प्रदूषण बढ़ने से लोग चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। धूल-धुआं से प्रदूषण बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब गुरुवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही। इसके चलते लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी महसूस की। शाम को चार बजे केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 187 पर रिकार्ड किया। सीएमएस डॉ. प्रदीप...