बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- तमाम प्रयासों के बाद भी हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। हालांकि प्रदूषण बोर्ड समेत अन्य विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके वावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट नहीं हो रही है। अब सोमवार को प्रदूषण में खुर्जा देश में 10वें और बुलंदशहर 11 नंबर पर रिकार्ड किया गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में खुर्जा का एक्यूआई 318 और बुलंदशहर का 312 पर पहुंच गया। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जहरीली हवाओं से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सांसों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। नमी के चलते जहरीले कण निचली सतह पर बने हैं। जिससे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। आंखों में जलन के साथ गले म...