सासाराम, जून 5 -- सासाराम, नगर संवाददाता बाल भारती पब्लिक स्कूल के परिसर में गुरुवार को ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी तथा बाल भारती पब्लिक स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय के अध्यक्ष श्री जगदीश नारायण सिंह की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया । इस अवसर पर प्रदूषण मुक्त पर्यावरण विषय पर विचार गोष्ठी सह संकल्प- सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के सभापति एवं मुख्य अतिथि नगर निगम सासाराम की मेयर श्रीमती काजल कुमारी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। मौके पर अकादमी के निदेशक एवं पर्यावरण विद् डॉ राजेश नारायण सिंह के साथ-साथ ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्राचार्य राजीव रंजन ,बाल भारती की प्राचार्या राखी नाग ,संयोजक रामलाल सिंह ,सभी शिक्षक वृंद तथा मीडिया के सदस्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की मुख्य अति...