बोकारो, जून 2 -- बोकारो। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 ने फिट इंडिया मूवमेंट के 25वें संस्करण में रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया। यह पांच किमी लंबी रैली विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से ऊर्जावान और प्रेरणादायक बन गई। इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना व प्रदूषण-मुक्त पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाना है। साथ ही सामूहिक फिटनेस व एकता का संदेश देना है। रैली अंबेडकर चौक से शुरू होकर कई जगहों का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय आई। विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने प्रतिभागियों को कहा कि फिटनेस कोई लक्ष्य नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। फिट इंडिया और सन्डेज़ ऑन साईकल जैसी पहल, विद्यार्थियों व समुदाय में स्वास्थ्य, अनुशासन व पर्यावरणीय जिम्मेदारी का बीज बोती हैं। मौके पर शिक्षक...