नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रेलवे बोर्ड विशेष टैंक कंटेनरों के माध्यम से सीमेंट ढुलाई की नीति जल्द लागू करने जा रहा है। इसके तहत कंटेनरों का निर्माण कर थोक सीमेंट की ढुलाई को युक्तिसंगत बनाया जाएगा और इन कैंटेनरों के जरिए सीमेंट को कम लागत पर निर्माण स्थल पर पहुंचाना आसान हो सकेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार रेल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सीमेंट की ढुलाई के लिए भारतीय रेल की टैंक कंटेनर आधारित थोक सीमेंट परिवहन नीति से लॉजस्टिक्सि कॉस्ट कम होगी और माल ढुलाई भी आसान होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे माल ढुलाई में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और इन कैंटेनरों के जरिए हर साल अतिरक्ति दस लाख टन सीमेंट की ढुलाई की जा सकेगी। सीमेंट परिवहन के लिए इस नीति के तहत सीमेंट को कंटेनरों के माध्यम से सीधे निर्...