लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता। गंगा समग्र (अवध प्रांत) श्रावण माह में गोमती नदी की स्वच्छ, निर्मल व प्रदूषण मुक्ति के लिए श्रद्धा जागरण अभियान चलाएगा। इसके तहत संगठन ने गोमती तट पर सावन माह भर मां गोमती की भव्य आरती के आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विशाख जी से मिलकर गोमती तट पर मां गोमती की आरती की अनुमाति मांगी है। गंगा समग्र अवध प्रांत के सह संयोजक अनुराग पांडेय ने बताया कि वर्तमान में गोमती नदी प्रदूषण और उपेक्षा का शिकार हो रही है। यह नदी शहरवासियों के लिए जलस्रोत और आस्था का केंद्र भी है। नदी की स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसे देखते हुए पवित्र सावन माह में प्रति दिन मां गोमती की आरती के माध्यम लोगों को नदी संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए प्रेरित किया जाएगा। सावन भर घाटों की सफाई, जनजागरण रैली ...