मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम कॉलेज में हरित सफर अभियान के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, अमर त्रिशला सेवा आश्रम व क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को संपन्न हुआ। आरबीबीएम की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने कहा कि मुजफ्फरपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएं। इसके लिए बिजली से चलने वाले वाहन को अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार निगम, डॉ. चेतना वर्मा, डॉ. अन्नू कुमारी, डॉ. निशात फातिमा, डॉ. नीलेश लोधी, अमर त्रिशला के सचिव रंजीत कुमार एवं कार्यक्रम प्रबंधक एम.जे. खान के साथ-साथ कॉलेज के लगभग 70 से 75 युवा प्रतिभागी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ए.के. निगम ने किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ एम.जे. खान ने हरित सफर अभियान के बारे में प्रति...