हल्द्वानी, दिसम्बर 20 -- हल्द्वानी। कुमाऊं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय हल्द्वानी के पास भले प्रदूषण मापने की मशीनें और अन्य यंत्र न हों, लेकिन अब विभाग अपने इस बहुमंजिला भवन को ध्वस्त कर करोड़ों की लागत से नई बिल्डिंग बनाने जा रहा है। इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा जा चुका है। हरी झंडी मिलते ही कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल पुराने भवन को तोड़कर नया बनाने का काम करेगी। हल्द्वानी की नैनीताल रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय है। यह भवन ढाई दशक से भी पुराना है लेकिन इसमें कोई खामी नहीं है। अभाव है तो प्रदूषण विभाग में तकनीकी स्टाफ और संसाधनों का। कुमाऊं के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में तो प्रदूषण मापने की मशीन ही नहीं है। अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में मशीन है लेकिन रोजाना निगरानी नहीं होती। कुमाऊं के प्...