चंदौली, नवम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। क्षेत्र में पर्यावरण सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले दो ईंट भट्ठों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को इन भट्ठों को बंद करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर संचालन बंद कराया। जिससे क्षेत्र के अन्य भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया। नगर निवासी अभिषेक कुमार गौतम ने कुछ माह पूर्व इन ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रदूषण संबंधी शिकायत उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की थी। शिकायत की जांच के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ ने बीते माह दोनों भट्ठों को पर्यावरणीय मानकों के उल्लंघन का दोषी पाया और तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया। बोर्ड के आदेश को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके...