बगहा, अक्टूबर 8 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद, नरकटियागंज के कचरे की सड़ांध का बहुचर्चित मामला अब बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद,पटना के सदस्य सचिव के समक्ष पहुंच गया है। नरकटियागंज शहर के नागरिकों के लिए मुसीबत बनी कचरे की सड़ांध को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के जोनल हेड एसएन ठाकुर ने प्रदूषण नियंत्रण परिषद,पटना के सदस्य सचिव के साथ साथ नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। दरअसल, विगत 17 सितंबर को हिन्दुस्तान में 'कचरे की बदबू से लोग बेहाल शीर्षक से एक खबर प्रकाशित हुई थी। इसी खबर को गंभीरता से लेते हुए जोनल हेड श्री ठाकुर ने यह कार्रवाई की है। पत्र में जोनल हेड ने कहा है कि हड़बोडा नदी से पश्चिम बड़े पैमाने पर नगर परिषद का कचरा जमा किया जा रहा है। शहर में आने वाली सड़क के किनारे तथा शहर के...