मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- दीपावली के बाद से मुजफ्फरनगर में स्वस्थ सांस लेने का सकंट पैदा हो गया है। हर तीसरे व्यक्ति का खांसी व सांस की बीमारी ने घेर रखा है। यह स्थिति लगातार एक्यूआई 300 से अधिक पहुंचने के कारण है। बुधवार को 272 एक्यूआई दर्ज किया गया है, लेकिन एक दिन पहले 300 से उपर रहा। बढ़ता प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों के साथ डीएम तक की कार्यप्रणाली को आइना दिखा रहा है। सुनियोजित कार्रवाई नहीं होने से प्रदूषण का स्तर बढ़कर शहरवासियों की सांसों में हवा के साथ जहर घोलकर बीमारियां बांट रहा है। मुजफ्फरनगर प्रदूषण बोर्ड की एनओसी के बिना बड़ी संख्या में टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्रियां आउटर क्षेत्र में चल रही है। मलीरा गांव, बिलासपुर सहित अन्य क्षेत्रों में यह फैक्ट्रियां संचालित हो रही है, जिसमें रबड़ जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इसके ...