नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद इसके लिए आम आदमी पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शहर में AQI का स्तर बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के लोग जगह-जगह आग लगा रहे हैं और कूड़ा जला रहे हैं। यह बात उन्होंने बुधवार को प्रदूषण को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा, 'आम आदमी पार्टी जिनकी 10 साल की बर्बादी हम झेल रहे हैं, जिनके समय में हर दिन पॉल्यूशन आज के साल के मुकाबले ज्यादा रहता था। जिसके आंकड़े अभी अभी मैंने बताए हैं, कि अगले हफ्ते क्या होने वाला है, वह मैंने पिछले आंकड़ों को देखकर बताया है। हमारे समय में ऐसा नहीं हो, इसके लिए हम लगातार प्रयत्न कर र...