बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- बढ़ते प्रदूषण ने खांसी और गले में खरास के मरीज बढ़ गए हैं। शनिवार को जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज पहुंचे। इन सभी मरीजों कों आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। सभी मरीजों को डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी। जिले में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। जिस कारण लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण लोगों को खांसी हो रही है और गले में खरास हो गई है। आंखों में जलन की दिक्कत लेकर भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में सुबह से मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी में 150 से अधिक गले में खरास, खांसी और आंखों में जलन संबंधित मरीज पहुंचे। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीज पहुंचे। सभी मरीजों का डॉक्टरों ने उपचार किया। जिला सर्विलांस अधिकार डॉ. रमित कुमार सिंह ने बताया क...