मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- जनपद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए पहुंची टीम को कई कोल्हूओं पर कचरा व अन्य अपशिष्ट जलते मिले हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने छह कोल्हूओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। मुजफ्फरनगर में दीपावली के बाद एक्यूआई लगातार बढ़ता जा रहा था। सोमवार तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज किया गया। राहत की बात रही कि मंगलवार को एक्यूआई घटकर 245 पहुंचा। इसके पीछे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई का भी असर है कि प्रदूषण घटा है। मंगलवार को डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर खांडसारी व कोल्हूओं में विभिन्न प्रकार के रसायन एवं खराब गुणवत्ता ...