बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- बुलंदशहर, संवाददाता। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर अफसरों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब शनिवार रात सिकंदराबाद में तीन फैक्ट्रियों के वॉयलर सील करने की कार्रवाई की गई है। इन सभी को नोटिस भी दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई रविरंजन ने बताया कि शनिवार रात सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासन के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम पहुंची। कपड़ा रंगाई करने वाली केएम प्रोसेसर, राइजिंग सन और शिवाय डायिंग तीन इकाईयों में वायु प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था नहीं मिली। इनमें केएम प्रोसेसर में ईधन के रूप में लकड़ी जलाई जा रही थी। इन तीनों फैक्ट्रियों को वायलर सील किया गया। वहीं रविवार को शिकारपुर क्षेत्र में एसडीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासनिक अफसरों के साथ छतारी के सिद्धपुर गांव पहुंचे। यहां केमिकल ...