नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 1 नवंबर से प्रदूषण फैलाने वाले कॉमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। आयोग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों को पराली जलाने के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। सीएक्यूएम अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई 25वीं बैठक में निर्णय लिया गया कि केवल बीएस-6, सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 वाहनों को 31 अक्टूबर 2026 तक संक्रमणकाल के रूप में अनुमति दी जाएगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को हटाने संबंधी अपने पुराने आदेश को फिलहाल स्थगित कर...