काशीपुर, दिसम्बर 21 -- काशीपुर, संवाददाता। महुआखेड़ा गंज स्थित प्रदूषण फैलाने वाली दो फैक्ट्रियों पर प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कार्रवाई की है। जांच में बैट्री बनाने वाली प्राइम टैक लीड रिसाइकिलिंग इंडस्ट्री के पास संचालन करने की अनुमति नहीं मिलने पर सील कर दिया गया। वहीं ऊषा प्लाईवुड फैक्ट्री को प्रदूषण फैलाने पर नोटिस जारी किया गया। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि शनिवार को किसी ने फेसबुक पर महुआखेड़ा गंज में प्रदूषण फैलने और हरे रंग की बूंदे घरों में गिरने की पोस्ट डाली थी। जिसपर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने त्वरित संज्ञान लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को उनके नेतृत्व में जांच के आदेश दिए। शिकायत के आधार पर टीम ऊषा प्लाईवुड फैक्ट्री में पहुंची। जहां पाया गया कि फैक्ट्री में किसी नई मशीन का ट्रायल चल रहा था। उसी के कारण ...