फरीदाबाद, मार्च 11 -- एनसीआर में आने वाले हरियाणा के दो शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप-10 में हैं। हवा की क्वॉलिटी मापने वाली स्विस कंपनी IQAir ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं, वो फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए किसी लिहाज से अच्छे नहीं हैं। विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के अनुसार, फरीदाबाद वैश्विक स्तर पर पांचवें स्थान पर है, जहाँ PM2.5 की औसत सांद्रता 101.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जबकि गुरुग्राम 87.5 के वार्षिक औसत PM2.5 स्तर के साथ 10वें स्थान पर है। इस नई रैंकिंग में भारत के 13 शहर शामिल हैं। राहत की बात सिर्फ इतनी है कि 2023 की तुलना में 2024 में भारत के कुल PM2.5 स्तर में 7% की गिरावट आई है,फिर भी भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है,दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से छह भारत में स्थित हैं। आं...