नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण शहर में प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में खुले में निर्माण सामग्री रखने वालों पर 14 लाख 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एक्यूआई खराब श्रेणी में होने के करण ग्रैप लागू हो रखा है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 14 टीमों का गठन हो रखा है। रोजाना 60 टैंकरों के माध्यम से 260 किलोमीटर लंबाई में शोधित जल का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा 14 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से रोजाना 340 किलोमीटर सड़कों की सफाई कराई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि 25 टैंकरों के माध्यम से पेड़-पौधों पर छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं, निर्माण स्थलों पर 88 एंटी स्मॉग गन तथा 10 ट्रक माउण्टेड एंटी स्मॉग गन के माध्मय से धूल ...