मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों की कोशिशों के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण में नहीं पहुंच रहा है। बुधवार को रतनपुरी के थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की शिकायत के कारणों की जानकारी बोर्ड अधिकारियों ने दी थी लैब सहायक ने दो कोल्हू को जाकर वहां सील कर दिया। इसके अलावा प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने पेपर मिल सहित कई इकाइयों को नोटिस दिया है, जिसके बावजूद भी रात में प्रदूषणकारी इकाइयां एक्यूआई को बढ़ावा दे रही है। मुजफ्फरनगर में बुधवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की है। अलग-अलग जगहों पर एक्सूआई 250 से 300 के बीच है। शहर में 281 एक्यूआई दर्ज किया। वहीं नई मंडी में 284 एक्यूआई दर्ज किया गया। इससे संवेदनशील लोगों जैसे बच्चों व बुजुर्गों व सांस के मरीजों के सामने समस्या पैदा हो रही है। इससे बचने के ...