बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- । प्रदूषण फैलाने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफ़सरों ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपया का जुर्माना लगाने की संस्तुति करते हुए लखनऊ रिपोर्ट भेजी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई रविरंजन ने बताया कि सोमवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अफसरों की टीम सिकंदराबाद औद्यागिक क्षेत्र में पहुंची। एक औद्योगिक इकाई के यहां प्लास्टिक वेस्ट जलाकर वायु प्रदूषण होता मिला। चिमनी गहरा काला धुआं छोड़ती मिली। जबकि पूर्व में भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया था। इस पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की संस्तुति की थी। अब फिर से 50 लाख रुपये जुर्माना लागने की संस्तुति की गई है। साथ ही बोर्ड मुख्यालय लखनऊ को बंदी आदेश जारी करने की संस्तुति के साथ रिपोर्ट भेजी गई। जबकि अन्य औद्योगिक इकाई...