कानपुर, दिसम्बर 1 -- रनियां क्षेत्र में कई फैक्ट्रिया खुले में प्रदूषण फैला रही हैं। फैक्ट्री प्रबंधन नियमानुसार हानिकारक अपशिष्ट का निस्तारण नहीं कर पा रहा है। ट्रैक्टरों से बिना ढके राख ले जाकर खुले स्थानों पर डाली जा रही है। इससे लोगों की सेहत और आंखों पर प्रभाव पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र रनियां में कुछ फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त हानिकारक राख रनियां के किशरवल, मैथा रोड के किनारे जगह-जगह डालने से समस्या बनी हुई है, जो केमिकल वाली राखी लोगों को बीमार कर रही है। वहीं तेज हवाएं चलती हों तब राख उड़ती है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों के आंखों में जाने से आंख की समस्या के साथ सांस की गंभीर बीमारी बनती जा रही है। रनियां क्षेत्र में संचालित कुछ फैक्ट्रियों में ठोस अपशिष्ट के रूप में राख निकलती है, जिसे ...