नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर एक और प्रहार किया है। सरकार ने वन विभाग से डीजल से चलने वाली सभी गाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया है। पर्यावरण मंत्री सिरसा सिरसा कहा कि दिल्ली के जंगलों को शांत और स्वच्छ आवागमन की जरूरत है, धुआं और शोर की नहीं। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और दिल्ली में प्रदूषण कम करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने अगले 60 दिनों के भीतर वन विभाग से सभी डीजल वाहनों हटाने का निर्देश दिया है। इनकी जगह इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस आशय का एक आदेश जारी किया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के वन क्षेत्रों में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अनिवार्य बनाया गया है। आदेश में तत्काल प्रभाव से गैर आवश्यक, गैर इलेक्ट...