नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिल्ली में बढ़ते वायू प्रदूषण के मुद्दे पर सोमवार को आम आदमी के पार्टी (आप) ने विधानसभा के चार दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप विधायकों ने मास्क भी पहना। एक तरफ जहां आप प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है तो वहीं बीजेपी भी इसका ठिकरा दिल्ली की पूर्व सरकारों पर फोड़ रही है। कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा कि आप विधायकों 2-2 लाख रुपये का मास्क पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा 'आम आदमी पार्टी के लोग एक-एक मास्क दो-दो लाख रुपये का खरीदकर लेकर आए हैं। इससे साफ दिखता है कि इन्हें अपनी सेहत की कितनी चिंता है। सवाल यह है कि मास्क के लिए पचास-साठ लाख रुपये कहां से आए? उन्होंने आप नेताओं पर कहा 'अपनी सेहत की तो चिंता की, लेकिन 1...