नोएडा, दिसम्बर 19 -- -जिला अस्पताल के आईसीयू में सांस की तकलीफ से पीड़ित तीन रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती -अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की हो रही भीड़, पांच दिन में 15 हजार से अधिक रोगी पहुंचे नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। तेजी से बढ़ते प्रदूषण ने सांस की तकलीफ से पीड़ित मरीजों की समस्या और बढ़ा दी है। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के आईसीयू में सांस की समस्या से पीड़ित तीन रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ हो रही है। इसमें फिजीशियन और नेत्र रोग की ओपीडी में प्रदूषण के चलते होने वाली समस्याओं के इलाज के लिए पहुंचने वाले रोगियों की संख्या अधिक है। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते पांच दिन में ओपीडी में 15 हजार से अधिक रोगी इलाज के लिए पहुंचे हैं। इसमें 15 दिसंबर को 3561, 16 दिसं...