मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ने के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं भी सामने आ रही है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है। सुबह और शाम के समय हवा में धुंध की परत साफ दिखाई देने से लोगों ने सुबह को घुमना भी बंद कर दिया है। मंगलवार को भी घटा छाई रही। इस वातावरण से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, गले में खराश और लगातार खांसी की शिकायतें बढ़ गई हैं। शहर के अस्पतालों में इन दिनों सांस और एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि प्रदूषित हवा अस्थमा और हृदय रोगियों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही है। उन्होंने लोगों को सुबह की सैर या व्यायाम खुले में करने से बचने, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनन...