नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली का बढ़ता हुआ प्रदूषण सिर्फ सेहत के लिए ही बुरा नहीं है बल्कि ये त्वचा के लिए भी खतरनाक है। जहरीली हवा में सांस लेने से फेफड़ों पर बुरा असर हो रहा है और गंदगी शरीर में घुस रही है। ऐसे में दिल्ली के स्मॉग-प्रदूषण से त्वचा की रंगत खो रही है, रूखी, बेजान त्वचा, मुंहासे की समस्या पैदा हो रही है। लोग महंगी क्रीम, सनसक्रीन लगा रहे हैं, लेकिन इससे कुछ समय के लिए त्वचा सेफ रहती है। बढ़ता प्रदूषण समय से पहले ही त्वचा पर बुढ़ापा ला सकता है, अगर आपने सही स्किन केयर रूटीन नहीं चुना। चलिए बताते हैं प्रदूषण के बीच स्किन केयर टिप्स में क्या फॉलो करें।प्रदूषण से त्वचा को बचाने के तरीके- 1- सुबह उठकर सबसे पहले चेहरा माइल्ड फेस वॉश से धोएं और फिर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। इससे त्वचा खिली-खिली रहेगी और सॉफ्टनेस बढ़ेगी। त्वचा का ...