नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की जहरीली हवा लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर रही है। जिन लोगों को सांस संबंधी रोग हैं, वह साफ हवा वाले स्थानों का रुख कर रहे हैं। आईपी एक्सटेंशन स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट निवासी 51 वर्षीय अनु शर्मा बीते एक माह से पति के साथ हिमाचल प्रदेश के तलवाड़ा गांव में रह रही हैं। यह उनका पैतृक गांव हैं। अनु बताती हैं कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण उन्हें गले में लगातार चुभन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। हालत इतनी खराब हो गई कि घर में एयर प्यूरीफायर लगाने के बावजूद कोई खास फर्क नहीं पड़ा। काम के लिए बाहर निकलना ही पड़ता था और बाहर कदम रखते ही प्रदूषण का सामना हो जाता था। उससे दिक्कत हो रही थी। इससे बचने के लिए वह कुछ समय के लिए गांव चल गईं। ताकि शरीर और मन दोनों को राहत मि...