गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के खिलाफ गुरुग्राम नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 24 घंटे के अंदर 113 लोगों को पकड़ा गया। इनके ऊपर 1.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर बैठक ली थी। अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि प्रदूषण नियमों के उल्लंघन पर सख्ती की जाए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कचरा खुले में फैंकने, डस्टबिन का उपयोग न करने, कचरा जलाने और पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर 110 लोगों पर 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। हरित क्षेत्र, खाली प्लॉट और सार्वजनिक स्थल पर कचरा और मलबा डालने पर तीन लोगों को पकड़ा है। इनके ऊपर 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एक वाहन को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ...