बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पिछले दिनों गोडावली गांव के ग्रामीणों ने गांव के समीप संचालित विभिन्न फैक्ट्रियों द्वारा गंभीर पर्यावरणीय प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने कमेटी गठित कर जांच का निर्देश दिया था। कमेटी द्वारा जिला को समर्पित जांच प्रतिवेदन में कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय प्रदूषण फैलाने, मानको का अनुपालन नहीं करने की बात सामने आई है। इसको लेकर उपायुक्त ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारी को संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी कर गोडवाली गांव के समीप संचालित एमएस कैस्ट्रोन टेक्नोलाजी लिमिटेड, एमएस ओम साईं इंडस्ट्रीज व एमएस पाटिल रेल इंफ्रांस्ट्रकचर लिमिटेड को प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करने को लेकर अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया है। इसमें सुधार नहीं करने पर नियम के ...