फरीदाबाद, जून 5 -- फरीदाबाद। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण नियंत्रण ने बायोडिग्रेडेबल (जैवनिम्नीकरण) बैग्स व पॉलीथीन की उपलब्धता को आसान बनाएगा। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बायोडिग्रेडेबल बैग और पॉलीथीन बनाने वाले यूनिट की लोकेशन, ईमेल आईडी सहित तमाम तरह की जानकारी अपलोड करेगा।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार इससे बायोडिग्रेडेबल बैग्स और पॉलीथीन आमजन की पहुंच में होगी स्मार्ट सिटी में प्रदूषण के मुख्य कारणों में पॉलीथीन भी शामिल है। इसके अलावा कूड़े के ढेर में पॉलीथीन काफी अधिक मात्रा में दिखाई देती है। पॉलीथीन व प्लास्टिक बैग मिट्टी में हजारों वर्षों दबा रहने के बाद भी नष्ट नहीं होता। इसके अलावा नदी-नालों को जाम करने का भी मुख्य कारक माना जाता है। वहीं इसे जलाने से फ्युरेंस, पॉली क्लोराइड्स जैसी जहरीले गैसें निकलती हैं और ग्रीन हाउस...