लखनऊ, नवम्बर 10 -- -यूपीपीसीबी और आईआईटी कानपुर में हुआ समझौता, पारदर्शी भर्ती की दिशा में बड़ा कदम -बोर्ड के चेयरमैन आरपी सिंह की मौजूदगी में हुआ एमओयू, छह माह में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) में क्लास-2 संवर्ग के अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को अब गति मिलेगी। पहली बार यह भर्ती आईआईटी कानपुर के माध्यम से कराने की तैयारी है। इसी क्रम में सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के बीच क्लास-2 (समूह-ख) अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। बोर्ड मुख्यालय में हुए इस समझौते में बोर्ड के सदस्य सचिव संजीव कुमार सिंह और आईआईटी कानपुर के रजिस्ट्रार विश्व रंजन ने द...