लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) पहली बार क्लास-वन अधिकारियों के लिए मिड-कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यूपीपीसीबी के अध्यक्ष डा. आरपी सिंह के बताया कि बोर्ड ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) हैदराबाद के साथ साझेदारी की है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य अधिकारियों की विशेषज्ञता, नेतृत्व क्षमता, कार्यकुशलता और दृष्टिकोण को और सुदृढ़ करना है। उल्लेखनीय है कि एएससीआई एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो प्रतिवर्ष लगभग 4,500 सिविल सेवकों और औद्योगिक क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षित करता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय होगा। इसके लिए कार्यक्रम को दो बैचों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम बैच अक्टूबर-नवंबर एवं द्वितीय ब...