उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। भूगर्भ जलस्तर के अलावा एनजीटी के आदेशों को अमल कराने के लिए अब नगर पालिका ने आधा दर्जन धुलाई सेंटर संचालको को नोटिस दी है। जुर्माना लगाने की तैयारी है। पॉलिस गन पर भी नाराजगी जताते हुए अल्टीमेटम दिया है। कहां है, की मनमानी करने पर अब कड़ी कार्यवाई तय होगी। शहर में करीब 42 छोटे-बड़े धुलाई सेंटर हैं। इसमें 24 सेंटर ऐसे हैं, जहां रोजाना 50 से 60 वाहनों की धुलाई होती है। इसी तरह अन्य सेंटर में हर रोज लगभग 15 से 20 वाहन धुले जाते हैं। चार पहिया में 120 लीटर व दो पहिया वाहनों में लगभग 70 लीटर पानी धुलाई में खर्च होता है। इसी तरह से हर वाहन की धुलाई में औसतन 70-80 लीटर पानी खर्च हो रहा है। इसके मुताबिक सभी धुलाई सेंटर में हर रोज लगभग साढ़े तीन लाख लीटर शुद्ध पेजयल बेकार में बहा दिया जा रहा है। यह आंकड़ा एक महीने में 80 ...